सबसे पहले सबसे जरूरी बात इस शो को आप MX Player पर free मैं देख सकते हैं, एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।
पहली बात वैसे तो originally यह एक मराठी शो है लेकिन आप इसको हिंदी dubbing मैं भी देख सकते हो। दूसरी बात वैसे तो इसमें total 14 episode है जोकि 25 से 30 मिनट लंबे हैं लेकिन अगर एक ही दिन में पूरे शो को निपटाना है तो लगभग 7 घंटे का बलिदान देना पड़ेगा, लेकिन मैं वादा करता हूं दिल से सात बार तालियां जरूर ब जाओगे। तीसरी बात शो में कुछ adult और bold scenes भी डाले गए हैं और तेज आवाज वाली गालियां दूसरे तीसरे मिनट सुनने को मिल जाती है तो फैमिली के साथ इसे देखने से थोड़ा परहेज रखना।
Episode8, Episode9, Episode10, Episode11, Episode12, Episode13,
Episode14
Ek Thi Begum Web Series Watch Online
Episode1, Episode2, Episode3, Episode4, Episode5, Episode6, Episode7,Episode8, Episode9, Episode10, Episode11, Episode12, Episode13,
Episode14
Ek Thi Begum Web Series Review in Hindi
इस बार कहानी कुछ real incident के ऊपर based है जिनका connection मुंबई के underworld वाली दुनिया से जुड़ा हुआ है।
जहीर नाम के Gangster हैं जिनका डर मुंबई में रहने वाले हर इंसान के दिमाग में फैला हुआ है लेकिन यह दिल के काफी अच्छे हैं और drugs जैसे घटिया धंधे को मुंबई के बॉर्डर से बाहर रखना चाहते हैं, इस अच्छाई की वजह से इनका पंगा मकसूद नाम के underworld Don से हो जाता है जो दुबई में बैठकर पूरे मुंबई शहर में राज करता है। यह अपने एक इशारे से बड़े बड़े businessman से लेकर पुलिस और नेताजी को नचाने की ताकत रखता है।
कहानी में twist तब आता है जब एस Gangster वाली दुश्मनी में मकसूद एक master plan तैयार करके पुलिस और अपने कुछ साथी Gangster की मदद से जहीर को जान से मार डालता है और उसकी मौत का बदला लेने के लिए जहीर की बीवी मैदान में उतर जाती है।
अशरफ एक मामूली सी housewife है जो अपने पति के साथ अपने family planing के सपने देख रही थी कि अचानक जहीर की मौत के बाद अशरफ की पूरी दुनिया उलट-पुलट हो जाती है। और तब इनके अंदर छुपी हुई lady don बाहर निकल आती है जो पूरे मुंबई शहर का नक्शा बदलने की ताकत रखती है। अशरफ को बंदूक चलाना नहीं आता और यह बागी गैंगस्टर की तरह मारपीट नहीं कर सकती।
लेकिन इनका सबसे बड़ा हथियार है इनकी सुंदरता जिनका इस्तेमाल करके मकसूद तक पहुंचने की प्लानिंग प्लॉटिंग शुरु कर देती है।
लेकिन इनका सबसे बड़ा हथियार है इनकी सुंदरता जिनका इस्तेमाल करके मकसूद तक पहुंचने की प्लानिंग प्लॉटिंग शुरु कर देती है।
क्या सच में underworld की दुनिया में एक औरत खतरनाक Gangster के बराबर खड़ी हो सकती है?
एक ऐसी दुनिया जाहर दूसरे मिनट खून की बरसात होती है, उसमें पूरी तरह डूब जाना क्या एक मामूली से इंसान के लिए सच में मुमकिन है?
मकसूद तक पहुंचने का रास्ता उसके चेले चपाटो से होते हुए गुजरता है जिसमें पुलिस का खतरा है, गैंगस्टर्स की दुश्मनी है और politician का power है। ऐसे में क्या अशरफ वाकई में जहीर की मौत का बदला ले पाएगी या फिर खुद उस दुश्मनी में अपनी जान गवा देगी?
और सबसे बड़ा सवाल आखिर यह सपना दीदी का इस शो से क्या connection है जिसका नाम सुनकर किसी ज़माने में underworld don दाऊद इब्राहिम भी अंदर से काप जाता था?
इन सभी टेढ़े मेढ़े सवालों के जवाब देने का काम करती है web series ek thi begam
शो की lead character female है तो यह सोचने की गलती बिल्कुल मत करना कि इसमें मारधाड़, खून खराबा देखने को नहीं मिलेगा। ऐसा कुछ भी नहीं है। बल्कि इसके उल्टा शो का level बाकी crime based show से काफी ऊपर है।
सीरीज में बेहतरीन suspense का खेल खेला गया है जो 7 घंटे तक दिमाग को इधर उधर दौड़ाने के लिए मजबूर कर देगा।
एक तरफ अशरफ के साथ हमदर्दी करने का मन करता है तो कभी आप उससे नफरत करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
अगर कम शब्दों में बोला जाए तो एक ही बेगम एक powerful show है जो आपको कुछ सालों पीछे खींच कर मुंबई के Underworld बिजनेस के अंदर घुसा देता है और जबरदस्त मारधाड़ के साथ दमदार कहानी से आपकी मुलाकात कर आता है।
Ek Thi Begum Web Series Ratings
मेरी तरफ से एक थी बेगम को 5 में से 4 स्टार
1 star show से जुड़े हुए सभी एक्टर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए
Ek star खतरनाक सस्पेंस वाले गेम के लिए
1 star powerful कहानी के लिए
और 1 स्टार बिना डरे सिस्टम की सच्चाई बाहर लाने के लिए
बात करूं नेगेटिव की तो 1 स्टार वहां कटेगा कभी-कभी Logic को पीछे छोड़ने के लिए और बेगम साहिबा को सुपर हीरो बनाने की नाकाम कोशिश करने के लिए
Ek Thi Begum Web Series Trailer
Ek Thi Begum Web Series Frequently Asked Questions
1. Kya Ek Thi Begum Web Series Family k Saath Dekh Sakte hai?
Ans. Nahi, शो में कुछ adult और bold scenes भी डाले गए हैं और तेज आवाज वाली गालियां दूसरे तीसरे मिनट सुनने को मिल जाती है तो फैमिली के साथ इसे देखने से थोड़ा परहेज रखना।
2. Ek Thi Begum Web Series Actress Name?
Ans. Her name is Anuja Sathe. Her instagram handle is anujasahe9
3. Ek Thi Begum Web Series Release Date?
Ans. Release Date :- 8 April 2020
0 Comments:
Please do not enter any spam link in the Comment Box