Angrezi Medium Movie
Angrezi Medium Movie Into
Release Date: 20 March 2020
Content Type: Movie
Movie Type: Drama
Duration: 2 Hours 30 Minutes
IMDb Ratings: 7.3 ⭐ / 10
Angrezi Medium Movie Cast
- Irrfan Khan as Champak Bansal
- Kareena Kapoor Khan as Officer Naina Kohli
- Deepak Dobriyal as Gopi Bansal
- Radhika Madan as Tarika Bansal
- Dimple Kapadia as Mrs. Sampada Kohli
- Ranvir Shorey as Balashankar Tripathi / Bablu
- Pankaj Tripathi as Tony
- Kiku Sharda as Gajju
- Manu Rishi as Bheluram Bansal
- Zakir Hussain as Judge Chedda
- Meghna Malik as Principal Chedda
- Poorvi Jain as Rashi Bansal
- Manish Gandhi as Advait
- Tillotama Shome as Consultant
- Vipul Tank as Lagnesh
- Ankit Bisht as Anmol
Angrezi Medium Movie Review
Irrfan Khan की वापसी का Fans को बेसब्री से इंतजार था। जाहिर है, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से क्योर होकर Irrfan ने जबसे इस फिल्म की shooting शुरू की थी, तभी से उनके चाहनेवाले Movie की बाट जोह रहे थे। इसमें कोई दो राय नहीं कि Irrfan ने अपने Fans को इस Movie में उम्मीद से ज्यादा दिया और एक बार फिर यह साबित कर दिखाया कि उन्हें इस दौर का समर्थ और Effortless अभिनेता क्यों कहा जाता है।
Angrezi Medium Movie Story
Story है उदयपुर में बसनेवाले Champak Bansal (Irrfan Khan) की, जो जानेमाने घसीटाराम मिठाईवाले के पोते के रूप में मिठाई की दुकान चलाता है। Wife के Death के बाद उसकी दुनिया अपनी बेटी Tarika (Radhika Madan) के इर्द-गिर्द ही घूमती है। बेटी का बचपन से सपना है कि वह लंदन पढ़ने जाए। बेटी को पालने-पोसने और मिठाई की दुकान चलाने के साथ-साथ उसे अपने दूसरे घसीटाराम भाई-बंधुओं के साथ अदालत में नाम और संपत्ति के मुकदमे भी लड़ने पड़ते हैं। इन मुकदमों में उसका कजिन भाई Gopi (Deepak Dobriyal) उसके जी का जंजाल बना हुआ है। तारिका Graduate होने के साथ लंदन जाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कॉलेज की Topper बनने के लिए कमर कस लेती है।
आखिरकार वह दिन भी आ जाता है, जब Tarika को आगे की पढ़ाई के लिए लंदन जाने का मौका मिल जाता है। अपनी बेटी को बेइंतहा प्यार करनेवाला Possessive पिता Champak Tarika के Dreams को हकीकत का जामा पहनाने के लिए उसके साथ चल पड़ता है। इस सफर में Gopi भी उसका साथ देता है, मगर लंदन पहुंचने के बाद हालात कुछ ऐसे बनते हैं, जिनके बारे में Champak और Gopi ने सोचा भी नहीं था।
Angrezi Medium से पहले आई Irrfan Khan की Hindi Medium में निर्देशक साकेत चौधरी ने भाषा के स्तर पर बंटे हुए समाज के प्रासंगिक विषय को छुआ था, यहां निर्देशक होमी अदजानिया कुछ कदम आगे बढ़कर यंग जनरेशन के जरिए विदेशों के आकर्षण के साथ-साथ बाप-बेटी के रिश्ते की पड़ताल भी करते नजर आते हैं। Movie का First-Half बहुत ही मनोरंजक और कसा हुआ है, मगर Second-Half में कहानी Drag होने लगती है। मध्यांतर के बाद कई ट्रैक्स और चरित्रों की Entry होती है। Climax थोड़ा नाटकीय है, जिसका अंदाजा पहले ही हो जाता है। मगर होमी की खूबी यह है कि Comic Element के बावजूद Movie को उन्होंने लाउड होने से बचाए रखा। छोटे शहर की मानसिकता, बोलचाल और पहनावे को उन्होंने किरदारों के साथ खूबसूरती से बुना है। सचिन-जिगर और तनिष्क बागची का संगीत औसत है।
जितने समय तक Irrfan परदे पर रहते हैं, अपने Body Language, कमाल की Comic Timing, अपने उदयपुरी एक्सेंट और जज्बाती दृश्यों से आपको बांधे रखते है। उनकी अभिनय अदायगी इतनी लाजवाब है कि आपको अहसास ही नहीं होता कि कैंसर जैसी बीमारी से Recover होते हुए उन्होंने यह Film Shot की होगी। पिता के रूप में उनके कुछ दृश्य आंखें नम कर जाते हैं। बेटी के तौर पर Radhika Madan ने Irrfan को हर तरह से Complement किया है। एक बागी, मासूम, सपने देखनेवाली और पिता को प्यार करनेवाली Radhika की भूमिका में कई परतें हैं, हर परत को उन्होंने ईमानदारी से निभाया है। पिता-पुत्री के रूप में उनकी केमिस्ट्री खूब जमी है, तो भाई के रूप में Deepak Dobriyal ने Irrfan के साथ दमदार जुगलबंदी पेश की है। अपने किरदार के जरिए वे खूब मजे करवाते हैं। अपनी दमदार Screen Presence से Kareena आते ही परदे पर छा जाती हैं, मगर दो -चार दृश्यों में उन्हें waste कर दिया गया है। Pankaj Tripathi छोटे-से Role में याद रह जाते हैं। सहयोगी भूमिकाओं में Dimple Kapadia, Tillotama Shome, Ranvir Shorey, Kiku Sharda आदि ने अपना पार्ट मजेदार तरीके से निभाया है।
0 Comments:
Please do not enter any spam link in the Comment Box