Patal Lok Web Series Cast, Review, Release Date | Reviewkaro

Patal Lok Web Series


Patal Lok Web Series Poster

Patal Lok Web Series Into


  • Genre : Crime Thriller
  • Running time : 43-53 Minutes
  • Total Time Duration : 7Hours
  • Release Date : 15 May 2020
  • Ratings : 9⭐ out of 10
  • Language : Hindi
  • Content Type : Web Series

Patal Lok Web Series Cast


Created by Sudip Sharma
Written by Sudip Sharma Sagar Haveli, Hardik Mehta, Gunjit Chopra
Directed by Avinash Arun & Prosit Roy

  • Neeraj Kabi as Sanjeev Mehra
  • Jaideep Ahlawat as Hathiram Chaudhary
  • Gul Panag as Renu Chaudhary
  • Mairembam Ronaldo Singh as Mary Lyngdoh or Chini
  • Abhishek Banerjee as Vishal "Hathoda" Tyagi
  • Swastika Mukherjee as Dolly Mehra
  • Ishwak Singh as Imran Ansari
  • Sandeep Mahajan as DahiyaJagjeet 
  • Sandhu as Tope Singh "Chaaku"
  • Asif Khan as Kabir M
  • Niharika Lyra Dutt as Sara Matthews
  • Bodhisattva Sharma as Siddharth Chaudhary
  • Anindita Bose as Chanda Mukherjee
  • Vipin Sharma as DCP Bhagat
  • Asif Basra as Jai MalikManish Chaudhary as Vikram Kapoor
  • Akash Khurana as Singh Saab
  • Rajesh Sharma as Gwala Gujjar
  • Anup Jalota as Balkishan Bajpayee
  • Amit Raj as journalist

Patal Lok Web Series Review


एक ऐसा शो मार्केट में आया है, जिसने पूरी दुनिया को तीन हिस्सों में बांट दिया है। भगवान जो स्वर्ग में बैठकर दुनिया चलाते हैं, इंसान जो धरती पर इनके नौकर हैं और आखिर में पाताल लोक कीड़े जो कभी-कभी इंसानों को काट लेते हैं, जिनसे शायद भगवान भी डरता है। क्या सोच रहे हैं? आप इन तीनों में से कौन से वाले हैं! घबराइए नहीं, आपका आपके सारे सवालों के जवाब इसमें मिल जाएंगे।

सबसे पहले दो जरूरी बातें जिनके बारे में जान लेना जरूरी है। पहली है इस शो को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। Total 9 episodes है जो 40 - 45min. लंबे हैं। अगर एक ही दिन में शो को निपटाना चाहते हो, तो लगभग 7 घंटे का बलिदान देना पड़ेगा। दूसरा यह की patal lok एक 18+ show है, जिसमें मार्केट से लेकर गाली गलौज, adult scenes और काफी कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसको family के साथ देखना पसंद नहीं करोगे।

Patal Lok Web Series Story Murder की planning के साथ जुड़ी हुई है जिसका शिकार बनने वाले है एक News Channel के मशहूर TV anchor संजीव मेहरा जिनको आप स्वर्ग बैठा हुआ भगवान मान सकते हो जो Media की दुनिया पर राज करते हैं। यह पूरे देश में सरकार के खिलाफ आवाज उठाने में काफी आगे रहते हैं जिसकी वजह से Social Media पर Trolling और जान से मारने की दम क्या मिलती रहती है।

Planning का connection जुड़ा हुआ है 4 अजीबोगरीब लोगों के साथ जिनके पास काफी कुछ ऐसा छुपा है जिसने इनको पाताल लोक का कीड़ा बनने के लिए मजबूर कर दिया।
पहला है तोप सिंह नाम का एक अतरंगी सा लड़का जो अपने गांव में 3 लोगों को चाकू से काटने के बाद दिल्ली में शक्कर सामान्य जिंदगी गुजार रहा है।
दूसरा कबीर जो खुद को हिंदू बताता है लेकिन नाम के पीछे लगा हुआ एम और उसके बोलने का तरीका किसी साजिश की तरह इशारा कर रहा है।
तीसरी है Marry जो खुद को बेकसूर साबित करने में तुली हुई है और बाकी तीनों से किसी भी तरीके connection से साफ-साफ इंकार कर रही है।
चौथा और सबसे खतरनाक है विशाल त्यागी नाम का खतरनाक Gangster जोकि पुलिस की most wanted list मैं काफी ऊपर आता है और इसका सबसे पसंदीदा हथियार है हथोड़ा जिससे अब तक किए 45 लोगों की जान ले चुका है।
संजीव मेहरा और इन चारों की planning के बीच में खड़े हुए हैं हाथीराम नाम के एक मामूली से पुलिस इंस्पेक्टर जो जल्द से जल्द इस Case को Solve करके Police Department मैं अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हैं।
कहानी में Twist आता है जब हाथीराम के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगते हैं जो केस का Connection देश को चलाने वाले मालामाल Businessman और Powerful Politician के साथ जोड़ देता है। इसके बाद हाथीराम को बड़ी चालाकी से इस Case से हटाकर पूरी जांच पड़ताल CBI के हवाले कर दी जाती है जो लोगों के सामने मनगढ़ंत और झूठी कहानी बनाकर सरकार को Public का Hero साबित कर देती है जिसमें इंसानियत और इंसाफ जैसे शब्द का कत्ल हो जाता है।

क्या हाथीराम System और सरकार के खिलाफ जाकर Case मैं छुपे हुए असली मकसद का पता लगा पाएंगे या बड़े-बड़े नेता जी और पैसे बालों से पंगा लेना इनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित होगी?
क्या पाताल लोक के कीड़े हकीकत में खतरनाक है जितना हमको बताया जाता है या फिर लोगों के दिमाग के साथ खेल कर इन कीड़ों का इस्तेमाल सिर्फ सरकार का नाम चमकाने के लिए होता है?
और सबसे बड़ा सवाल, संजीव मेहरा की मौत की Planning का Master Mind आखिर है कौन -
कोई Politician, Terrorist या Businessman?सबसे ज्यादा फायदा किसको पहुंचेगा?
इन सभी सवालों का जवाब देने का काम करती है Web Series Patal Lok।
देखो शो की सबसे बड़ी खासियत छुपी हुई है इसके Background में डाली गई Stories मैं जो कीड़ों से लेकर इंसान और इंसान से लेकर स्वर्ग मैं बैठे भगवान इन तीनों को आपस में जोड़ने का काम करती है।
हाथीराम का Past, संजीव मेहरा का Present और सबसे दमदार है उन 4 कीड़ों के किस्से जिनको पाताल लोक से Arrest किया गया है। इन चारों की कहानी की मदद से ही Series मैं suspense और Mistry का बेहतरीन खेल खेला गया है। बिना डरे हुए कुछ controversial topics को खुलकर सामने रखा गया है जिसके बारे में बात करने से भी असली दुनिया में डर सा लगता है। हिंदू मुस्लिम का इस्तेमाल करके किस तरीके से लोगों को बांटा जाता है और बाद में पॉलिटिक्स के नाम पर उन्हें चूना लगा दिया जाता है। किसी जमाने में हमारे देश का Hero कहां जाने वाला Media जो अब बस बिकाऊ Side Actor बनकर रह गया है, और पैसों के लिए रोज अपनी बोली लगाता है। और देश का लाचार police system, government के Powerful लोगों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। यह सब खुल्लम खुल्ला चाटे की तरह Present किया गया है जो उन लोगों के गाल पर पड़ेगा जो नफरत के धंधों से अपनी दुकान चलाते हैं, क्या पता इस show को देखकर उनको थोड़ी सी शर्म और अकल दोनों आ जाए।


Categories:
Similar Movies

0 Comments:

Please do not enter any spam link in the Comment Box