Chaman Bahaar Netflix Movie Review, Cast, Story, Trailer, Rating and More | Review Karo

Chaman Bahaar Netflix Movie Review, Cast, Story, Trailer, Rating and More | Review Karo



Title:- Chaman Bahaar
Language:- Hindi
Main cast:- Jitendra Kumar Ritika Badiani, Bhuvan Arora, Alam Khan.
Genre:- Drama, Comedy
Director:- Apurav Dhar Badgaiyyaan
Production House:- Yoodlee Films
Running Time:- 112 Minutes
Ratings:- 2.5 ⭐ / 5

Netflix Chaman Bahaar Cast


  • Jitendra Kumar as Billu
  • Ritika Badiani as Rinku
  • Alam Khan as Shiladitya Tiwari
  • Bhuvan Arora as Somu
  • Ashwani Kumar as Ashu Bhaiya
  • Dherendra Kumar Tiwari as Chhotu
  • Yogendra Tikku

Netflix Chaman Bahaar Story in Hindi


सबसे पहली और सबसे जरूरी बात, Chaman Bahaar Movie को आप Netflix पर देख सकते हैं। अगर आपको पूरा Movie एक बार में निपटाना है तो आपको 2 घंटे की कुर्बानी देनी होगी।

Netflix पर आज Release Movie 'Chaman Bahar' की कहानी छत्तीसगढ़ के छोटे से कस्बे लोरमी में गढ़ी गई है। अपनी पहचान बनाने को आतुर चपरासी का बेटा बिल्लू (Jitendra Kumar) पान की दुकान Chaman Bahar नाम से खोलता है। शहर के बाहरी इलाके में होने के कारण वहां भीड़भाड़ नहीं होती। उसकी जिंदगी में उस समय बहार आ जाती है जब दुकान के सामने स्थित मकान में Junior Engineer अपने परिवार साथ रहने आते हैं। उनकी बेटी रिंकू ननोरिया (Ritika Badiani) इलाके के लड़कों का आकर्षण का केंद्र बन जाती है। उसकी झलक पाने के लिए इलाके के लड़कों से लेकर युवा राजनेता और वन विभाग के अधिकारी का लड़का तक पान की दुकान पर आने लगते हैं।  बिल्लू मन ही मन रिंकू से प्यार करने लगता है। एक दिन हिम्मत करके I Love You का Card उसकी बालकनी में फेंकने का प्रयास करता है जो उसके पिता के हाथ लग जाता है। तभी उसके पिताजी अपने दोस्त पुलिस को अपने घर बुला कर सारी बात बताते है। पुलिस investigation करते हुऐ बिल्लू को मार मारकर लड़की के परिवार वालों के सामने माफी मंगवाते है। एक तरफ बिल्लू के पिताजी उसकी सादी कराना चाहते है और दूसरी तरफ बिल्लू अपनी Crush को अपने दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहा था। आपको याद होगा की कुछ समय पहले "सोनम गुप्ता बेवफा है" के नाम से कई नोट देखने को मिले थे, ठीक उसी तरह " रिंकू ननोरिया बिवफा है " के नाम से बिल्लू 10 रुपए के नोट पर निखना Start कर देता है जिस वजह से वही पुलिस वाला फिर बिल्लू को बढ़ी ही बेरहमी से मरता है। लड़की के पिताजी बिल्लू की बेल करा देते है। और कुछ दिनों बाद लड़की और उसका परिवार मकान खाली कर के बिलासपुर चले जाते है। और बिल्लू के अरमान धरे के धरे रह जाते है। 

तोह कुल मिलाकर बात इतनी सी है कि बिल्लू को आखिर तक उसकी रिंकू नहीं मिलती। 

फिल्म देखने में हो सकता है कि आपको थोड़ी नींद भी आ जाए। मूवी काफी बोरिंग है लेकिन Jitendra Kumar ने movie को कमेंडी बनाने की पूरी कोशिश करी है।

Netflix Chaman Bahaar Teaser



Netflix Chaman Bahaar Trailer



Netflix Chaman Bahaar Release Date


Chaman Bahaar Movie 19 June 2020 Date को Netflix पर Release हो रही है।

Frequently Asked Questions


1. Chaman Bahaar Movie Can watch with family?
Ans. Yes, you can watch Chaman Bahaar Movie with your Family. But remember that, some common abusive words are used in this Movie which is basically used in our daily life.

अगर आपको कुछ पूछना हो या कोई शिकायत करनी हो तो नीचे Comment Box पर कर सकते हैं।
Categories:
Similar Movies

0 Comments:

Please do not enter any spam link in the Comment Box