Showing posts with label Netflix. Show all posts
Showing posts with label Netflix. Show all posts
Betaal Netflix Web Series


  • Main Actors: Viineet Kumar
  • Release Date: 24 May, 2020
  • Genre: Action | Horror | Thriller
  • Language: Hindi
  • Content Type: Web Film
  • Platform: Netflix
  • Ratings: ⭐out of 10

Betaal Netflix Web Series Writer and Director


Betaal Netflix Series के writer और Director हैं Patrick Graham। Patrick Graham मराठी फिल्मों के Director Nikhil Mahajan के साथ मिलकर इस Series को Direct किया है।

Betaal Netflix Web Series Cast and Crew

  • Viineet Kumar as Vikram Sirohi
  • Aahana Kumra as Ahluwalia
  • Suchitra Pillai as Commandant Tyagi
  • Jatin Goswami as Assad Akbar
  • Siddharth Menon as Nadir Haq
  • Manjiri Pupala as Puniya
  • Yashwant Wasnik as Sarpanch
  • Savita Bajaj as Mausi
  • Jitendra Joshi as Ajay Mudhalvan
  • Meenal Kapoor as Shakuntala Mudhalvan
  • Ankur Vikal as Bhunnu
  • Richard Dillane as Colonel Lynedoch
  • Krishna Singh Bisht as Kaushal
  • Swapnil Kiiran Kotriwar as Kanji
  • Pawan Singh as Yadav
  • Akhilesh Unnithan as Chandran
  • Ratan Nag as Tripathi
  • Shrishti Fadtare as Leila
  • Tanay Khemani as Drummer Boy
  • Syna Anand as Saanvi Mudhalvan


Betaal Netflix Web Series Release Date


Betaal Netflix Web Series 24 May 2020 को Release होगी। 

Betaal Netflix Web Series Review


आज हम Netflix के Web Series का Review करने जा रहे है। Web Series का नाम Betaal है। अभी तक इस Web Series का Official Trailer YouTube पर 08 May 2020 को launch किया गया है।
तो चलिए सुरु करते है Betaal Trailer में दिखाई गई कहानी विस्तार से जानकारी देते है।

Zombie in Betaal Web Series


कहानी में एक Tunnel को काट के वहा Highway बनना है। लिकन दिकत ये है कि वहा जो आदिवासी जाती रहती है वो इसके खिलाफ है। क्योंकि आदिवासी जाती को लगता है कि ये Tunnel श्रापित है।

Army Team in Betaal Netflix Web Series


इसी Problem को मिटाने के लिए एक Special टीम को बुलाते है। तब एक Army टीम वहा जाती है। और तब गांव में अजीब तरह के लोग यानी Zoombie (जम्बी) नजर आते है। जो मरे हुए भी नहीं ओर जिंदे भी नहीं है। सामान्य भाषा में अदमरे बोल सकते है। इस Web Series में एक Army को जम्बी से लड़ना है।



तो जाए Betaal Web Series का Trailer देखिए ओर केसा लगा वो Comment box मैं जरूर बताएं। और अच्छा लगा तो 24 May का इंतेजार कीजिए। 

Mrs. Serial Killer


Mrs. Serial Killer Movie Poster


Mrs. Serial Killer Into

Release Date: 01 May, 2020
Genre: Psychological Thriller, Serial Murders, Crime
Language: Hindi
Content Type: Web Film
Platform: Netflix
Time Duration: 1:30 Hours
Ratings: 6⭐ out of 10

Mrs. Serial Killer Cast

  • Jacqueline Fernandez as Sona Mukerjee
  • Manoj Bajpayee as Dr. Mrityunjoy “Joy” Mukerjee
  • Mohit Raina as Inspector Imran Shahid
  • Zayn Marie Khan as Anushka Tiwari
  • Darshan Jariwala as Brij Rastogi
  • Chanda Joshi as Mrs. Rastogi
  • Deepak Arora as Sid, Anushka's boyfriend


Mrs. Serial Killer Story

Sona Mukerjee


Mrs. Serial Killer Story, सोनम मुखर्जी नाम की सीधी-सादी लड़की के आसपास लिखी गई है जो अपने पति से बेइंतेहा प्यार करती है और उसके साथ खुशियों भरी आम जिंदगी बिता रही है। अगर पूरी दुनिया भी इनके पति के खिलाफ खड़ी हो जाए तब भी यह उनके ऊपर शक करने से पहले हजार बार सोचेगी और मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी बिना सोचे समझे उनके साथ खड़ी हो जाएगी।

Dr. Mrityunjoy


इनके पति हैं डॉक्टर मृत्युंजय मुखर्जी जो पेशे से gynecologist है यानी मां के पेट से बच्चे को बाहर लाने जैसे जबरदस्त काम यह हंसते खेलते कर जाते हैं।

Imran Shahid


तीसरा Character है इमरान नाम के कड़क Police Inspector का जिनको वैसे तो शराब जैसे खतरनाक चीज की लत लगी हुई है लेकिन अपनी Duty से भी उससे कई गुना ज्यादा प्यार करते हैं Criminals को पकड़ने में इनको Expert माना जाता है।

Dr. Mrityunjoy Arested


कहानी में Twist तब आता है जब अचानक से शहर में कुछ Pregnant लड़कियां गायब होना शुरू हो जाती है और उसका सीधा शक डॉ मृत्युंजय मुखर्जी पर आ जाता है जिसके बाद इमरान साहब इनको गिरफ्तार करके जेल में डाल देते हैं। 

Jacqueline Fernandez


तब Movie मैं Entry होती है Mrs. Serial Killer सोनम मुखर्जी की जो अपने पति को बेगुनाह साबित करने के लिए ठीक उसी तरह crimes को repeat करने की कोशिश करती हैं, जैसा एक serial killer उन लड़कियों के साथ कर रहा है, ताकि उससे यह बात साबित हो जाए killer मृत्युंजय नहीं बल्कि कोई और है जो कानून की पकड़ से बाहर है और अभी भी मासूम लड़कियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

Question Arises

क्या सोनम अपने Mission मैं कामयाब हो जाएगी और अपने पति को जेल के पीछे से आजाद कर देंगी या फिर Serial killer को copy करने के चक्कर में लेने के देने पड़ जाएंगे और इनकी आजादी भी खतरे में आ जाएगी?
क्या इमरान सिर्फ पुलिस की नौकरी का फर्ज निभा रहे हैं या फिर case के साथ इनका पुराना connection जुड़ा हुआ है जिसके वजह से मृत्युंजय को हमेशा के लिए जेल में फसाने की कोशिश कर रहे हैं?
सबसे बड़ा सवाल असली Serial Killer आखिर है कौन और सिर्फ  लड़कियों के साथ ऐसे खतरनाक क्राइम को क्यों अंजाम दे रहा है?
इन सभी टेढ़े मेढ़े सवालों के जवाब देने का काम करती है Film Mrs. Serial Killer.


क्या आप उन खास लोगों में से हैं जिनको दुनिया घूमने का शौक है? आप सोच रहे होंगे कि इस वक्त घर से बाहर निकलना भी मना है और यह दुनियादारी की बात कर रहा है। दिल छोटा मत करिए मैं आपके सपनों को सच करने वाला हूं। एक ऐसा मौका दूंगा जिसमें घर से बैठे बैठे ही आपको पूरी दुनिया का दर्शन हो जाएंगे बस करना इतना है Netflix भाई साहब से जान पहचान बढ़ानी है क्योंकि इस World Tour का ticket वही काटने वाले हैं।
Top 20 Best Web Series on Netflix
तोह पेश है आपके सामने Top 20 Best Web Series on Netflix जिसे देख कर दिल को सुकून और दिमाग को आराम मिलेगा 

1. Blacklist
Blacklist
2013 में release हुई Web Series Blacklist Raymond Reddington के around लिखी गई है जिसको पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता है। कहानी में twist आता है जब यह खुद को अपनी मर्जी से पुलिस के हवाले कर देते हैं, और एक-एक करके दुनिया के बाकी criminals को मरवाना शुरू कर देते हैं। शब्द इनके होते हैं और बंदूक पुलिस चलाती है।

2. Lucifer
Lucifer
2015 में release हुई Web Series Lucifer ईश्वर के पहले पुत्र सैटर्न के around लिखी गई है जिससे आप नर्क के राजा के नाम से भी जानते हैं। एक दिन अचानक यह Time Pass करने के लिए Earth पर आ जाते हैं और इंसानों के चोचलों में फस कर रह जाते हैं। खुद की असली पहचान को छुपाना हो, या फिर पापी लोगों को सजा देना, यह धीरे-धीरे हर चीज में balance बनाना सीख जाते हैं। लेकिन फिर entry होती है प्यार की जिसके बाद बना बनाया खेल पूरी तरह बिगड़ जाता है।

3. Little Things
Little Things
2013 में release हुई Web Series Little Things हर उस couple की कहानी है जो प्यार की गाड़ी को धीरे धीरे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और रास्ते में मिलने वाले सारे experiences को मन लगाकर सीखते चले जा रहे हैं। ध्रुव और काव्या मुंबई में साथ रहते हैं और प्यार को अपनी मंजिल तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन खेल बाहर से जितना आसान दिखता है अंदर से जलेबी से भी ज्यादा टेढ़ा है। हर कामयाब रिश्ते के पीछे छोटी छोटी खुशियां छुपी होती है जिनके ऊपर Web Series Little Things सीरीज में focus डाला गया।

4. The Crown
The Crown
2016 में release हुई Web Series The Crown British Empire की रानी Queen एलिजाबेथ 2 की life को focus में डालती है जिनको 25 साल की यंग लड़की के Character के रूप में पेश किया गया। इनकी life का सबसे बड़ा Challenge है British Empire को rule करना और लोगों को खुद में विश्वास दिलाना। राजनीति के कुछ ऐसे गंदे खेल भी खेले जाते हैं जिसमें रानी का Crown बार-बार खतरे में आ जाता है। इस web series मैं queen की personal struggle को भी खुल कर दिखाया जाए जिसके बारे में ना तो आज तक किसी ने सुना है और ना ही किसी ने देखा है।

5. MindHunter
MindHunter
2017 में release हुई Web Series MindHunter दो FBI agents के around लिखी गई है जैसा काम है सबसे खतरनाक Serial Killer की जांच पड़ताल करना पर मुश्किल से मुश्किल case के पीछे छुपे हुए dark secrets को बाहर निकालना। हर बड़ी लड़ाई सिर्फ guns के दम पर नहीं जीती जाती है अगर सामने वाले को पूरी तरीके से हराना है तो उसके दिमाग पर हमला करना पड़ता है। तो बस इसी concept के around series को लिखा गया है जिसमें crime और action कब है तेरी combo देखने को मिलते हैं।

6. House of Cards
House of Cards
2013 में release हुई Web Series House of Cards दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान अमेरिका के प्रेसिडेंट के around लिखी गई है। Spider-man वाली कहावत:- ज्यादा power के साथ उससे भी ज्यादा resposibility आती है वह इस Web Series के ऊपर Perfect बैठती है। कहानी को interesting बनाती है पति और पत्नी के बीच में दिमाग से चलने वाली लड़ाई जिससे बाकी पूरी दुनिया अनजान है। सोचिए बिस्तर पर आपके बगल में सोने वाला शख्स ही आपका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाए तो फिर उसका अंजाम क्या होगा?

7. Suits
Suits
2011 में release हुआ Web Series Suits कुछ ऐसे lawyers race मैं सही और गलत की कोई परवाह नहीं करते हैं। उनकी ज़िंदगी का सिर्फ़ एक मकसद है की कैसे भी करके अपने सारे cases कुछ इतना और खूब सारे पैसे बनाना। हर एपिसोड मैं एक ऐसी जंग हमारे सामने रखी जाती है जिसको जितना लगभग असंभव लगता है लेकिन फिर चालाकी का खेल इतनी सफाई से खेला जाता है जिसमें हारी हुई बाजी को उलट-पुलट कर दिया जाता है और सामने वाला सिर्फ वाह वाह करता रह जाता है।

8. Sacred Games
Sacred Games
2018 में release हुई Web Series Sacred Games एक underworld don gaitonde और मामूली Police Inspector सरताज के बीच unique type के relationship को हमारे सामने रखता है। लेकिन इस बार चोर पुलिस के गेम में एक दूसरे के साथ नहीं बल्कि खुद Time के खिलाफ है। मुंबई जैसा बड़ा शहर खतरे में है और बर्बादी से बचाने के लिए 25 दिन बचे हुए हैं। कहानी में twist आता है जब gaitonde की अचानक से मौत हो जाती है और सिर्फ उसकी Flashback कहानियों को सुनकर मुंबई को बचाने का खेल शुरू हो जाता है।

9. Fargo
Fargo
2014 में release हुआ Web Series Fargo आपको crime की दुनिया की सैर कराने वाला। Murders पहली नजर में देखने पर एक दूसरे से अलग अलग नजर आते हैं लेकिन पासा कुछ ऐसा पलटता है की यह सारे खून एक दूसरे के साथ connect हो जाते हैं। Fargo एक पहेली की तरह है जिसमें मारधाड़ और खून खराब है का जबरदस्त मॉकटेल आपको देखने को मिलता है। अगर आप Gangster Movies के Fan है तो इस Web Series को बिल्कुल भी miss मत कीजिएगा।

10. Better Call Saul
Better Call Saul
2015 में release हुई Web Series Better call Saul जिमी नाम के Criminal Lawyer पर based है जोकि छोटे-मोटे cases को handle करते हैं और अपनी पिछली जिंदगी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं जहां पर वह fraud साबित हो चुके हैं। ऐसे में उनका साथ देते हैं इनके बड़े भाई जो Mexico के सबसे फेमस लॉ फर्म के लिए काम करते हैं। बस यहां से शुरुआत होती है एक अतरंगी से सफर की जब जिमी अपनी नई लाइफ की तरफ बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे शो में जीरो से हीरो बनकर बाहर निकलते हैं।

11. The Haunting of the Hill House
The Haunting of the Hill House

2018 में release हुआ Web Series The Haunting of the Hill House दुनिया के सबसे डरावने shows के list में एकदम ऊपर आता है। कहानी भूतिया घर की है धीरे-धीरे उसमें रहने वाले लोगों की जिंदगी को नर्क में बदल देता है। खुल्लम खुल्ला कुछ ऐसे कारनामे होने लगते हैं जिन्ना कनेक्शन किसी भी एंगल से इंसानों से कम और शैतानों से ज्यादा दिखाई पड़ता है। सच बोलो तो अगर आप रात को चैन से सोना चाहते हैं इस शो से दूर रहिएगा, लेकिन अगर भूत वगैरा में दिलचस्पी है तो यह आपको स्वर्ग में लेकर जाएगा।

12 Delhi Crime
Delhi Crime

2019 में 
release हुआ Web Series Delhi Crime real life incidents के ऊपर based है जिसमें एक मासूम सी लड़की को कुछ लोगों की नफरत का शिकार होना पड़ता है। एक ऐसा खतरनाक केस जिससे हमारे पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इस पर कहानी पुलिस के angle से दिखाई गई है, कि कैसे क्रिमिनल की तलाश की जाती है और कैसे घटिया पॉलिटिक्स मैं फस कर उस लड़की को इंसाफ मिलने में सालों का वक्त लग जाता है। Delhi Crime एक शो नहीं है बल्कि इंसानियत पर काला धब्बा है।

13. Narcos
Narcos
2015 में release हुआ Web Series Narcos Pablo Escobar नाम के drug kingpin के around लिखा गया है, जो पूरी सरकार को अपने पैरों के नीचे दबाने के सपने देखते हैं और drugs बेचकर अरबों खरबों के मालिक बन जाते हैं। Show इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि यह frictional नहीं बल्कि 100% reality है। जिसमें एक मामूली से इंसान को पूरे देश का राजा बनते हुए दिखाया गया है लेकिन drugs जैसे बिज़नेस का सहारा लेना इनको कितना भारी पड़ता है और End मैं लोगों के हीरो बनते हैं या विलन इसका जवाब आपको Narcos Web Series मैं मिल जाएगा।

14. Black Mirror
Black Mirror
2011 में release हुआ Web Series Black Mirror technology के सही और गलत दोनों sides को हमारे सामने रखता है। एक तरफ हम जिस टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर दुनिया जीतने के सपने देख रहे हैं दूसरी तरफ हम धीरे धीरे machines के गुलाम बनते जा रहा है। शो के अंदर हमारी दुनिया के parallel चलने वाली दूसरी दुनिया जिसमें काफी सारे experiments और innovations किए जाते हैं जिनका डायरेक्ट कनेक्शन हमारे रियालिटी से जुड़ा हुआ है।

15. Dark
Dark

2017 में 
release हुई Web Series Dark एक Super Natural trailer जिसमें कुछ ऐसे incidence आपके सामने रखे जाते हैं जिनको आप किसी भी इंसान के साथ बिल्कुल नहीं जुड़ सकते हैं। कुछ ऐसे किससे जिन पर आंखें भरोसा करने के लिए तैयार नहीं होती है। जर्मनी के छोटे से टाउन में दो बच्चे अचानक से गायब हो जाते हैं जिसकी वजह से इस टाउन की डार्क हिस्ट्री हमें देखने को मिलती है। 4 अजीबोगरीब फैमिली का कनेक्शन भी दिखाया गया है जो एक दूसरे के साथ मिलकर गायब हुए बच्चों को ढूंढने की कोशिश करते हैं।

16. Money Heist
Money Heist

2017 में 
release हुई Web Series Money Heist कुछ ऐसे modern जमाने के लुटेरों के ऊपर based है जो दुनिया की सबसे बड़ी चोरी करके history मैं अपना नाम लिखवाना चाहते हैं। लेकिन एक twist यह है कि यह दिमाग से कैसे भी हो लेकिन दिल से काफी अच्छे हैं। शो को खास बनाते हैं इसमें डाले गए हजारों सस्पेंस जो आपके दिमाग के साथ खिलवाड़ करते हैं और हर एपिसोड के end मैं एक मिस्ट्री आपके सामने रख दी जाती है जिसमें आप धीरे-धीरे फर्स्ट चले जाते हो और money Heist के fan बन जाते हो।

17. F.r.i.e.n.d.s
F.r.i.e.n.d.s

1994 मैं release हुआ Web Series F.r.i.e.n.d.s उनकी ने चुने shows में से है जो सिर्फ टीवी तक ही limited नहीं है बल्कि आपकी लाइफ का सबसे important हिस्सा बन चुके हैं। इसमें आपको दिमाग लगाने की जरूरत बिल्कुल नहीं है बस दिल का इस्तेमाल करिए और इसे महसूस करें। 6 जिगरी दोस्त है जो हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं और हर प्रॉब्लम से मिलकर लड़ने की गारंटी देते हैं। इनकी मामूली सी दिखने वाली जिंदगी मैं हंसी के लाखों फटाके छुपे हुए हैं जो हंसा हंसा के आपकी जान तक ले सकते हैं।

18. Stranger Things
Stranger Things

2016 में 
release हुआ Web Series Stranger Things aliens जैसे concept को खुलकर हमारे सामने रखता है। कुछ ऐसे secrets है जिनको हमसे छुपा कर रखा जाता है लेकिन जब इन पर पर्दा डालना मुश्किल हो जाता है तब स्ट्रेंजर थिंग्स की कहानी की शुरुआत होती है। Hawkins नाम का एक छोटा सा गांव है जहां पर अजीबोगरीब हादसों की शुरुआत होती है जिसमें धीरे-धीरे कुछ बच्चे गायब होने लगते हैं। कहानी में twist लेकर आती है एक supernatural entity जो इंसानों को कंट्रोल करके पूरी दुनिया पर राज करना चाहते हैं।

19. Sherlock
Sherlock

2010 में 
release हुई Web Series Sherlock एक famous detective की life के ऊपर based है जो कठिन से कठिन पहेलियां को भी चुटकी बजाकर solve कर सकते हैं। यह दिमाग से extra चालाक है और अपने साथ फ्यूचर में होने वाले incidence को भी कैलकुलेट कर सकते हैं।  web series मैं कुछ ऐसे किस्से देखने को मिलते हैं जिसको देखते ही आप हार मानने के लिए मजबूर हो जाओगे लेकिन शो में एंट्री होती है शार्लोकहोम्स की जो हर कहानी में छुपे हुए सीक्रेट्स को बाहर लाते हैं और आपके दिमाग के साथ खेल जाते हैं।

20. Breaking Bad
Breaking Bad

2008 में 
release हुआ Web Series Breaking Bad, एक chemistry teacher के ऊपर based है जो lung cancer मैं बुरी तरह फसने के बाद drugs बनाना शुरु कर देते हैं। धीरे-धीरे टीचर साहब crime कि दुनिया में घुसते चले जाते हैं जिस से बाहर निकलना असंभव हो जाता है। लेकिन टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि इनके पास जीने के लिए सिर्फ 2 साल बचे हैं जिसमें वह अपनी फैमिली के लिए ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं।

तो दोस्तों यह थी Top 20 Best Web Series जिनको आप घर बैठ कर देख सकते हो। वादा करता हूं आपको हर शो दुनिया के अलग कोने का दर्शन कराएगा। आप घर पर बैठे-बैठे ही अपने दिमाग के साथ world tour पर निकल जाओगे और सबसे कमाल की बात खर्चा भी काफी कम होने वाला है।

अगर आपको कुछ पसंद आया हो या कोई शिकायत करनी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें।

Jamtara Web Series

Jamtara Web Series Poster

All the basic information related to Jamtara Web Series like Director, Producer, Writer, Star Cast, Production Company, IMDb Ratings, Platform name where it distributed, Time Durations, etc. are mentioned in this table which is as follows:-

TitleJamtara - Sabka Number Ayega
Content-TypeWeb Series
LanguageHindi
GenresCrime, Politics, Drama
Total Episodes10 Episodes
No. of SeasonsSeason 1
Running Time30 - 40 Min. (4 Hr. 40 Min.)
IMDb Ratings7.5⭐ / 10
Release Date10 January 2020
PlatformNetflix
Production CompanyTipping Point Films
Directed BySoumendra Padhi
Written ByTrishant Srivastava,
Nishank Verma
Produced ByAjit Andhare,
Sada Bhuvad,
Santosh Kumar Jha,
Kanchan Marathe,
Sarita Patil,
Asim Shaan,
Manish Trehan,
Amish Thakore
Main Star CastAmit Sial,
Dibyendu Bhattacharya,
Aksha Pardasany,
Sparsh Shrivastav,
Monika Panwar,
Anshuman Pushkar,
Aasif khan,
Kartavya Kabra,
Aatm Prakash Mishra

Jamtara Web Series Cast

The cast of the Jamtara web series are as follows:-

  • Amit Sial as Brajesh Bhaan
  • Dibyendu Bhattacharya as Biswa Paathak
  • Aksha Pardasany as Dolly Sahu
  • Sparsh Shrivastav as Sunny
  • Monika Panwar as Gudiya
  • Aasif khan as Anas Ahmad
  • Harshit Gupta as Baccha
  • Rohit Kp as Munna
  • Aatm Prakash Mishra as Bachhu
  • Anshuman Pushkar as Rocky
  • Kartavya kabra as shabaaz

Jamtara Web Series Story

Unemployed youth and crime. Jamtara is a classic example of directionless youth, finding its means to livelihood through phishing through Phone calls and cyber-crime. Infighting among the two brothers Sunny ( Sparsh Srivastava) and Rocky (Anshumaan Pushkar) in the phishing gang leads to jealousy and bad blood.  Layer this with corrupt politicians Brajesh Bhan ( Amit Sial) supporting crime, and we’ve got a great Crime Series. Gudiya (Monica Panwar), the wife of Sunny is an accomplice and equally culpable in the crime.

The jealous elder brother squeals to give out gang account details and get his younger brother, equally culpable, arrested.

Up against an incorruptible Lady IPS Officer SP Dolly Sahu (Aksha Pandey), and first posted to Jamtara District after clearing IPS, the lawless district sees some ray of hope.

The Series is some total of the life and times of the phishing gang from the infamous village of Jamtara.


Jamtara Web Series Review

Cyber Crime/Phishing is hitherto unexplored territory as far as Crime Web Series are concerned. Explicit Language, violence, some awesome performances by so far unknown actors are what make this Crime Series stand out. The Dialogues, costumes, locations, clearly capture the Small Village Jharkhand theme very well.

This is a Series that can potentially make a lot of careers,  like what Mirzapur Season 1 of Amazon Prime did for its lead star cast. Potentially, Sunny (Sparsh Srivastava), Gudiya (Monica Panwar), Brajesh Bhan (Amit Sial), SP Dolly Sahu (Aksha Pardasany), and Rocky (Anshumaan Pushkar) stand out as the stars of Jamtara, with their dark and compelling performances, each.

National Award Winning Director, Soumendra Padhi has chosen almost every production element with utmost perfection – Story, Dialogues,  lighting, VFX, Music. The Screenplay esp. deserves special mention for its ethos, slow unfold, and depth. Characterization is deeply etched and each character’s story tracks a boiling pot of restrained emotions and unregretful consequences of actions.

All in all, a treat to watch for its narrative, screenplay, and acting, with mixed elements of Crime based on True events, the capture of Jharkhand's heartland ethos, and unapologetic misguided uneducated youth criminals captured by Police.