Best Indian Web Series 2020 List | Review Karo

Best Indian Web Series 2020 List :
आप सभी ने एक मशहूर गाना तो सुना ही होगा "हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए"। तो भैया 14 दिन के लिए इस गाने को सच्चे मन से सुनिए क्योंकि लॉग डाउन बढ़ चुका है और आप घर में कैद हो चुके। लेकिन एक दूसरा गाना दी है "दिल तो बच्चा है जी, थोड़ा कच्चा है जी"। तो भाई अगर आपका दिल भी लॉग डॉन के डर से थोड़ा सा कच्चा हो रहा है तो घबराइए मत, मैंने उसका इलाज ढूंढ लिया है।

आज मैं आपके सामने Best Indian web series 2020 list पेश कर रहा हूं जिनको एक एक कर के देखिए और पूरे लॉग डॉन के जबरदस्त मनोरंजन के साथ मजे उठाइए। वादा करता हूं, 1 मिनट भी चैन से सांस लेने का मौका नहीं मिलेगा बोर होना तो दूर की बात है।

1. Taj Mahal 1989

Taj Mahal 1989 Movie Poster

Valentine पर Release हुई Web Series Taj Mahal 1989 प्यार जैसे खतरनाक शब्द का असली मतलब हमारे सामने रखने का काम करता है। इस पर कहानी 30 साल पीछे जाकर लखनऊ शहर के इर्द-गिर्द लिखी गई है इसमें हर उम्र के लोगों के बीच प्यार में छुपी हुई दोस्ती, Politics, Romance को screen पर उतारने की कोशिश की गई है। वेब सीरीज में टोटल 7 एपिसोड है जिनको देखने के लिए नेटफ्लिक्स भाई साहब की परमिशन लेनी पड़ेगी।

2. Marzi

Marzi Poster

March में Release हुआ Web Series Marzi आपके दिमाग के साथ खेलने की ताकत रखता है और सच झूठ जैसे अलग-अलग Concept के बीच का फर्क लगभग खत्म कर देता है। कहानी एक अजीब सी रात की है जिसकी शुरुआत प्यार वाली Date के साथ होती है जिसके बाद धीरे-धीरे एक खतरनाक incident के ऊपर से पर्दा उठता है जो अनुराग और समीरा की जिंदगी को उलट-पुलट कर देता है। Total 6 episodes है जिनको आप Voot Select पर देख सकते हैं, सिर्फ 4 घंटे में पूरे show को निपटा सकते हो।

3. Madhuri Talkies

Madhuri Talkies Poster

जनवरी में Release हुई Web Series माधुरी टॉकीज एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें जबरदस्त खून खराब है के साथ-साथ दमदार एक्शन भी जरूर देखने को मिलेगा। कहानी बनारस शहर में होने वाले घटिया क्राइम को एक्सपोज करने की कोशिश करती है जिसमें औरतों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जाता है लेकिन तब एक अकेला आदमी पूरे सिस्टम से जुर्म के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत दिखाता है। Total 10 Episode है जिनको आप Free में देख सकते हो। बस MX Player पर जाइए और शुरू हो जाइए।

4. Jamtara

Jamtara Poster

January में Release हुई Web Series जामतारा फोन की मदद से Fraud करने वाले शातिर Criminals को Expose करती है जो भोले भाले लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा देते हैं। अगर आपके पास भी कभी Lucky Draw मैं Car जीतने वाला या फिर Free में Hotel के Coupans जीतने वाला फोन आया हो तो इस Web Series को जरूर देख लेना वरना बाद में "बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे"Total 10 Episodes है जो 30 मिनट लंबे है यह 5 घंटे का सफर आपको Netflix के साथ पूरा करना पड़ेगा।

5. Ek Thi Begum

Ek Thi Begam Poster

April में Release हुई Web Series एक थी बेगम Underworld के एक मशहूर दुश्मनी को हमारे सामने रखती है जिसमें किसी जमाने मैं पूरी मुंबई को हिला कर रख दिया था। जहीर एक खतरनाक Gangster है जिनका पंगा दुबई में बैठे हुए एक Underworld Don के साथ चल रहा है। कहानी में twist आता है जब इस लड़ाई में जहीर की जान चली जाती है और उनका बदला लेने के लिए उनकी Wife मैदान में उतर जाती है। Total 14 Episodes से जिन को देखने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। बस MX Player पर फटाफट पहुंच जाइए।

6. The Forgotten Army

The Forgotten Army

जनवरी में Release हुआ Web Series The Forgotten Army आजादी की लड़ाई का हिस्सा बनने का मौका हमारे सामने रखता है जिसमें कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान तक को दाव पर लगा दिया था। जिन किस्सों को सुनकर पूरे शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और freedom fighters के लिए दिल से सलूट निकलता है उनको स्क्रीन पर देखने का इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। Total 5 episodes है जिसको आप Amazon Prime video पर देख सकते हैं बस बदले में 3 घंटे का बलिदान देना पड़ेगा।

7. Samantar

Samantar

मार्च में Release हुआ Web Series समांतर एक अतरंगी सी कहानी हमारे सामने रखता है जिसमें एक इंसान की जिंदगी दूसरे इंसान के साथ कुछ ऐसी जुड़ी हुई है की एक का past दूसरे का future बनने वाला है। बस यहां से अपने भविष्य को बदलने कि कोशिश में कुमार नाम के सीधे साधे इंसान सुदर्शन चक्रपाणि की तलाश करते हैं जो उस जिंदगी को पहले ही जी चुके हैं जिसको कुमार आगे जीने के लिए मजबूर होने वाले। Total 9 episodes है जिनको आप MX Player पर एकदम Free मैं देख सकते हो।

8. Bhaukal

Bhaukal

मार्च में Release हुई Web Series भौकाल हमारे देश के crime capital मुजफ्फरनगर के मशहूर Police Officer नवीन सिकेरा की कहानी को Focus में डालती है जो क्रिमिनल्स के लिए किसी यमराज से कम नहीं है। इस बार उनका सामना शौकीन नाम के एक खतरनाक गैंगस्टर से होने वाला है जिसके पीछे लोगों की ताकत और बड़े-बड़े नेता जी का पैसा लगा हुआ है और ऊपर से दो सरफिरे भाई भी इनके खिलाफ है जो खून खराबे में काफी Expert है। Total 10 episodes है, जिनको आप फ्री में देख सकते हो बस MX Player पर जाइए और चोर पुलिस वाले खेल का हिस्सा बन जाइए।

9. GirlFriend Chor

GirlFriend Chor

अप्रैल में Release हुई Web Series GirlFriend Chor एक नए जमाने की चोरी हमारे सामने रखती है जिसका ताल्लुक पैसों के साथ बिल्कुल नहीं है बस यह चोर दूसरों के अच्छे खासे प्यार में टांग अड़ाकर आपकी गर्लफ्रेंड हो चुरा सकता है। विशाल की किस्मत प्यार के मामले काफी कमजोर है और अक्सर लड़कियां इनको दोस्त बनाकर भूल जाती हैं लेकिन इस बार इनके पिताजी जंग के मैदान में उतरते हैं और अपने बेटे को प्यार की मंजिल तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। Total 5 episodes है जिनको आप MX Player पर बिल्कुल Free में देख सकते हो। पूरी Web Series 2 घंटे मैं complete हो जाएगी।

10. Panchayat

Panchayat

अप्रैल में Release हुआ Web Series Panchayat, एक मजेदार गांव का किस्सा हमारे सामने रखता है जिसमें अभिषेक नाम के एक इंजीनियर ग्राम पंचायत के सचिव बन कर नौकरी पर आ जाते हैं। शहर वाली सोच लेकर जब एक अच्छा खासा इंसान अतरंगी सोच रखने वाले गांव के बीच में फस जाता उसके बाद जिंदगी में जो पापड़ बेलने पड़ते हैं उसका एक्सपीरियंस आपको घर बैठे बैठे ही मिलने वाला है। Total 8 Episodes है जिनको आप Amazon Prime पर देख सकते हो। वादा करता हूं शो को देखने के बाद जिंदगी देखने का नजरिया थोड़ा सा बदल जाएगा।

11. Asur

Asur

March में Release हुआ Web Series Asur इंसान क अंदर छुपे हुए राक्षस को बहार कोशिश करता है जिससे पीछा छुड़ाना हर किसी के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। एक खतरना Killer है जो Religion aur god k naam par massum logo ki jaan k saath khilwadh kar raha hai, aur katal karne ke baad mask chhod kar pure Police Department ko khullam khulla challenge bhi deta hai. Tab kahani mai Entry hoti hai Dhananjay aur Nikhil naam k tez dimag waale CBI officer ki jo Asur k khel mai kuch aise faste hai ki ek dusre k khilaaf khade hone k liye majbur ho jaate hai. Total 8 Episodes jinko aap Voot Select par dekh sakte ho.

तोह दोस्तों यह थी वह दमदार Web Series jinke bahaane aap time ka istemal sahi dhang se kar sakte ho aur Lockdown ke bure bure sapno se humesha k liye chhutkara bhi mil jaayega. 

Agar aapko koi shikayat ho yaa fir koi suggestions dena ho toh aap comment box mai de sakte hai.

Categories:
Similar Movies

0 Comments:

Please do not enter any spam link in the Comment Box