Showing posts with label Best-Web-Series. Show all posts
Showing posts with label Best-Web-Series. Show all posts
Best Indian Web Series 2020 List :
आप सभी ने एक मशहूर गाना तो सुना ही होगा "हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए"। तो भैया 14 दिन के लिए इस गाने को सच्चे मन से सुनिए क्योंकि लॉग डाउन बढ़ चुका है और आप घर में कैद हो चुके। लेकिन एक दूसरा गाना दी है "दिल तो बच्चा है जी, थोड़ा कच्चा है जी"। तो भाई अगर आपका दिल भी लॉग डॉन के डर से थोड़ा सा कच्चा हो रहा है तो घबराइए मत, मैंने उसका इलाज ढूंढ लिया है।

आज मैं आपके सामने Best Indian web series 2020 list पेश कर रहा हूं जिनको एक एक कर के देखिए और पूरे लॉग डॉन के जबरदस्त मनोरंजन के साथ मजे उठाइए। वादा करता हूं, 1 मिनट भी चैन से सांस लेने का मौका नहीं मिलेगा बोर होना तो दूर की बात है।

1. Taj Mahal 1989

Taj Mahal 1989 Movie Poster

Valentine पर Release हुई Web Series Taj Mahal 1989 प्यार जैसे खतरनाक शब्द का असली मतलब हमारे सामने रखने का काम करता है। इस पर कहानी 30 साल पीछे जाकर लखनऊ शहर के इर्द-गिर्द लिखी गई है इसमें हर उम्र के लोगों के बीच प्यार में छुपी हुई दोस्ती, Politics, Romance को screen पर उतारने की कोशिश की गई है। वेब सीरीज में टोटल 7 एपिसोड है जिनको देखने के लिए नेटफ्लिक्स भाई साहब की परमिशन लेनी पड़ेगी।

2. Marzi

Marzi Poster

March में Release हुआ Web Series Marzi आपके दिमाग के साथ खेलने की ताकत रखता है और सच झूठ जैसे अलग-अलग Concept के बीच का फर्क लगभग खत्म कर देता है। कहानी एक अजीब सी रात की है जिसकी शुरुआत प्यार वाली Date के साथ होती है जिसके बाद धीरे-धीरे एक खतरनाक incident के ऊपर से पर्दा उठता है जो अनुराग और समीरा की जिंदगी को उलट-पुलट कर देता है। Total 6 episodes है जिनको आप Voot Select पर देख सकते हैं, सिर्फ 4 घंटे में पूरे show को निपटा सकते हो।

3. Madhuri Talkies

Madhuri Talkies Poster

जनवरी में Release हुई Web Series माधुरी टॉकीज एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें जबरदस्त खून खराब है के साथ-साथ दमदार एक्शन भी जरूर देखने को मिलेगा। कहानी बनारस शहर में होने वाले घटिया क्राइम को एक्सपोज करने की कोशिश करती है जिसमें औरतों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जाता है लेकिन तब एक अकेला आदमी पूरे सिस्टम से जुर्म के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत दिखाता है। Total 10 Episode है जिनको आप Free में देख सकते हो। बस MX Player पर जाइए और शुरू हो जाइए।

4. Jamtara

Jamtara Poster

January में Release हुई Web Series जामतारा फोन की मदद से Fraud करने वाले शातिर Criminals को Expose करती है जो भोले भाले लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा देते हैं। अगर आपके पास भी कभी Lucky Draw मैं Car जीतने वाला या फिर Free में Hotel के Coupans जीतने वाला फोन आया हो तो इस Web Series को जरूर देख लेना वरना बाद में "बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे"Total 10 Episodes है जो 30 मिनट लंबे है यह 5 घंटे का सफर आपको Netflix के साथ पूरा करना पड़ेगा।

5. Ek Thi Begum

Ek Thi Begam Poster

April में Release हुई Web Series एक थी बेगम Underworld के एक मशहूर दुश्मनी को हमारे सामने रखती है जिसमें किसी जमाने मैं पूरी मुंबई को हिला कर रख दिया था। जहीर एक खतरनाक Gangster है जिनका पंगा दुबई में बैठे हुए एक Underworld Don के साथ चल रहा है। कहानी में twist आता है जब इस लड़ाई में जहीर की जान चली जाती है और उनका बदला लेने के लिए उनकी Wife मैदान में उतर जाती है। Total 14 Episodes से जिन को देखने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। बस MX Player पर फटाफट पहुंच जाइए।

6. The Forgotten Army

The Forgotten Army

जनवरी में Release हुआ Web Series The Forgotten Army आजादी की लड़ाई का हिस्सा बनने का मौका हमारे सामने रखता है जिसमें कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान तक को दाव पर लगा दिया था। जिन किस्सों को सुनकर पूरे शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और freedom fighters के लिए दिल से सलूट निकलता है उनको स्क्रीन पर देखने का इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। Total 5 episodes है जिसको आप Amazon Prime video पर देख सकते हैं बस बदले में 3 घंटे का बलिदान देना पड़ेगा।

7. Samantar

Samantar

मार्च में Release हुआ Web Series समांतर एक अतरंगी सी कहानी हमारे सामने रखता है जिसमें एक इंसान की जिंदगी दूसरे इंसान के साथ कुछ ऐसी जुड़ी हुई है की एक का past दूसरे का future बनने वाला है। बस यहां से अपने भविष्य को बदलने कि कोशिश में कुमार नाम के सीधे साधे इंसान सुदर्शन चक्रपाणि की तलाश करते हैं जो उस जिंदगी को पहले ही जी चुके हैं जिसको कुमार आगे जीने के लिए मजबूर होने वाले। Total 9 episodes है जिनको आप MX Player पर एकदम Free मैं देख सकते हो।

8. Bhaukal

Bhaukal

मार्च में Release हुई Web Series भौकाल हमारे देश के crime capital मुजफ्फरनगर के मशहूर Police Officer नवीन सिकेरा की कहानी को Focus में डालती है जो क्रिमिनल्स के लिए किसी यमराज से कम नहीं है। इस बार उनका सामना शौकीन नाम के एक खतरनाक गैंगस्टर से होने वाला है जिसके पीछे लोगों की ताकत और बड़े-बड़े नेता जी का पैसा लगा हुआ है और ऊपर से दो सरफिरे भाई भी इनके खिलाफ है जो खून खराबे में काफी Expert है। Total 10 episodes है, जिनको आप फ्री में देख सकते हो बस MX Player पर जाइए और चोर पुलिस वाले खेल का हिस्सा बन जाइए।

9. GirlFriend Chor

GirlFriend Chor

अप्रैल में Release हुई Web Series GirlFriend Chor एक नए जमाने की चोरी हमारे सामने रखती है जिसका ताल्लुक पैसों के साथ बिल्कुल नहीं है बस यह चोर दूसरों के अच्छे खासे प्यार में टांग अड़ाकर आपकी गर्लफ्रेंड हो चुरा सकता है। विशाल की किस्मत प्यार के मामले काफी कमजोर है और अक्सर लड़कियां इनको दोस्त बनाकर भूल जाती हैं लेकिन इस बार इनके पिताजी जंग के मैदान में उतरते हैं और अपने बेटे को प्यार की मंजिल तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। Total 5 episodes है जिनको आप MX Player पर बिल्कुल Free में देख सकते हो। पूरी Web Series 2 घंटे मैं complete हो जाएगी।

10. Panchayat

Panchayat

अप्रैल में Release हुआ Web Series Panchayat, एक मजेदार गांव का किस्सा हमारे सामने रखता है जिसमें अभिषेक नाम के एक इंजीनियर ग्राम पंचायत के सचिव बन कर नौकरी पर आ जाते हैं। शहर वाली सोच लेकर जब एक अच्छा खासा इंसान अतरंगी सोच रखने वाले गांव के बीच में फस जाता उसके बाद जिंदगी में जो पापड़ बेलने पड़ते हैं उसका एक्सपीरियंस आपको घर बैठे बैठे ही मिलने वाला है। Total 8 Episodes है जिनको आप Amazon Prime पर देख सकते हो। वादा करता हूं शो को देखने के बाद जिंदगी देखने का नजरिया थोड़ा सा बदल जाएगा।

11. Asur

Asur

March में Release हुआ Web Series Asur इंसान क अंदर छुपे हुए राक्षस को बहार कोशिश करता है जिससे पीछा छुड़ाना हर किसी के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। एक खतरना Killer है जो Religion aur god k naam par massum logo ki jaan k saath khilwadh kar raha hai, aur katal karne ke baad mask chhod kar pure Police Department ko khullam khulla challenge bhi deta hai. Tab kahani mai Entry hoti hai Dhananjay aur Nikhil naam k tez dimag waale CBI officer ki jo Asur k khel mai kuch aise faste hai ki ek dusre k khilaaf khade hone k liye majbur ho jaate hai. Total 8 Episodes jinko aap Voot Select par dekh sakte ho.

तोह दोस्तों यह थी वह दमदार Web Series jinke bahaane aap time ka istemal sahi dhang se kar sakte ho aur Lockdown ke bure bure sapno se humesha k liye chhutkara bhi mil jaayega. 

Agar aapko koi shikayat ho yaa fir koi suggestions dena ho toh aap comment box mai de sakte hai.

क्या आप उन खास लोगों में से हैं जिनको दुनिया घूमने का शौक है? आप सोच रहे होंगे कि इस वक्त घर से बाहर निकलना भी मना है और यह दुनियादारी की बात कर रहा है। दिल छोटा मत करिए मैं आपके सपनों को सच करने वाला हूं। एक ऐसा मौका दूंगा जिसमें घर से बैठे बैठे ही आपको पूरी दुनिया का दर्शन हो जाएंगे बस करना इतना है Netflix भाई साहब से जान पहचान बढ़ानी है क्योंकि इस World Tour का ticket वही काटने वाले हैं।
Top 20 Best Web Series on Netflix
तोह पेश है आपके सामने Top 20 Best Web Series on Netflix जिसे देख कर दिल को सुकून और दिमाग को आराम मिलेगा 

1. Blacklist
Blacklist
2013 में release हुई Web Series Blacklist Raymond Reddington के around लिखी गई है जिसको पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता है। कहानी में twist आता है जब यह खुद को अपनी मर्जी से पुलिस के हवाले कर देते हैं, और एक-एक करके दुनिया के बाकी criminals को मरवाना शुरू कर देते हैं। शब्द इनके होते हैं और बंदूक पुलिस चलाती है।

2. Lucifer
Lucifer
2015 में release हुई Web Series Lucifer ईश्वर के पहले पुत्र सैटर्न के around लिखी गई है जिससे आप नर्क के राजा के नाम से भी जानते हैं। एक दिन अचानक यह Time Pass करने के लिए Earth पर आ जाते हैं और इंसानों के चोचलों में फस कर रह जाते हैं। खुद की असली पहचान को छुपाना हो, या फिर पापी लोगों को सजा देना, यह धीरे-धीरे हर चीज में balance बनाना सीख जाते हैं। लेकिन फिर entry होती है प्यार की जिसके बाद बना बनाया खेल पूरी तरह बिगड़ जाता है।

3. Little Things
Little Things
2013 में release हुई Web Series Little Things हर उस couple की कहानी है जो प्यार की गाड़ी को धीरे धीरे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और रास्ते में मिलने वाले सारे experiences को मन लगाकर सीखते चले जा रहे हैं। ध्रुव और काव्या मुंबई में साथ रहते हैं और प्यार को अपनी मंजिल तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन खेल बाहर से जितना आसान दिखता है अंदर से जलेबी से भी ज्यादा टेढ़ा है। हर कामयाब रिश्ते के पीछे छोटी छोटी खुशियां छुपी होती है जिनके ऊपर Web Series Little Things सीरीज में focus डाला गया।

4. The Crown
The Crown
2016 में release हुई Web Series The Crown British Empire की रानी Queen एलिजाबेथ 2 की life को focus में डालती है जिनको 25 साल की यंग लड़की के Character के रूप में पेश किया गया। इनकी life का सबसे बड़ा Challenge है British Empire को rule करना और लोगों को खुद में विश्वास दिलाना। राजनीति के कुछ ऐसे गंदे खेल भी खेले जाते हैं जिसमें रानी का Crown बार-बार खतरे में आ जाता है। इस web series मैं queen की personal struggle को भी खुल कर दिखाया जाए जिसके बारे में ना तो आज तक किसी ने सुना है और ना ही किसी ने देखा है।

5. MindHunter
MindHunter
2017 में release हुई Web Series MindHunter दो FBI agents के around लिखी गई है जैसा काम है सबसे खतरनाक Serial Killer की जांच पड़ताल करना पर मुश्किल से मुश्किल case के पीछे छुपे हुए dark secrets को बाहर निकालना। हर बड़ी लड़ाई सिर्फ guns के दम पर नहीं जीती जाती है अगर सामने वाले को पूरी तरीके से हराना है तो उसके दिमाग पर हमला करना पड़ता है। तो बस इसी concept के around series को लिखा गया है जिसमें crime और action कब है तेरी combo देखने को मिलते हैं।

6. House of Cards
House of Cards
2013 में release हुई Web Series House of Cards दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान अमेरिका के प्रेसिडेंट के around लिखी गई है। Spider-man वाली कहावत:- ज्यादा power के साथ उससे भी ज्यादा resposibility आती है वह इस Web Series के ऊपर Perfect बैठती है। कहानी को interesting बनाती है पति और पत्नी के बीच में दिमाग से चलने वाली लड़ाई जिससे बाकी पूरी दुनिया अनजान है। सोचिए बिस्तर पर आपके बगल में सोने वाला शख्स ही आपका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाए तो फिर उसका अंजाम क्या होगा?

7. Suits
Suits
2011 में release हुआ Web Series Suits कुछ ऐसे lawyers race मैं सही और गलत की कोई परवाह नहीं करते हैं। उनकी ज़िंदगी का सिर्फ़ एक मकसद है की कैसे भी करके अपने सारे cases कुछ इतना और खूब सारे पैसे बनाना। हर एपिसोड मैं एक ऐसी जंग हमारे सामने रखी जाती है जिसको जितना लगभग असंभव लगता है लेकिन फिर चालाकी का खेल इतनी सफाई से खेला जाता है जिसमें हारी हुई बाजी को उलट-पुलट कर दिया जाता है और सामने वाला सिर्फ वाह वाह करता रह जाता है।

8. Sacred Games
Sacred Games
2018 में release हुई Web Series Sacred Games एक underworld don gaitonde और मामूली Police Inspector सरताज के बीच unique type के relationship को हमारे सामने रखता है। लेकिन इस बार चोर पुलिस के गेम में एक दूसरे के साथ नहीं बल्कि खुद Time के खिलाफ है। मुंबई जैसा बड़ा शहर खतरे में है और बर्बादी से बचाने के लिए 25 दिन बचे हुए हैं। कहानी में twist आता है जब gaitonde की अचानक से मौत हो जाती है और सिर्फ उसकी Flashback कहानियों को सुनकर मुंबई को बचाने का खेल शुरू हो जाता है।

9. Fargo
Fargo
2014 में release हुआ Web Series Fargo आपको crime की दुनिया की सैर कराने वाला। Murders पहली नजर में देखने पर एक दूसरे से अलग अलग नजर आते हैं लेकिन पासा कुछ ऐसा पलटता है की यह सारे खून एक दूसरे के साथ connect हो जाते हैं। Fargo एक पहेली की तरह है जिसमें मारधाड़ और खून खराब है का जबरदस्त मॉकटेल आपको देखने को मिलता है। अगर आप Gangster Movies के Fan है तो इस Web Series को बिल्कुल भी miss मत कीजिएगा।

10. Better Call Saul
Better Call Saul
2015 में release हुई Web Series Better call Saul जिमी नाम के Criminal Lawyer पर based है जोकि छोटे-मोटे cases को handle करते हैं और अपनी पिछली जिंदगी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं जहां पर वह fraud साबित हो चुके हैं। ऐसे में उनका साथ देते हैं इनके बड़े भाई जो Mexico के सबसे फेमस लॉ फर्म के लिए काम करते हैं। बस यहां से शुरुआत होती है एक अतरंगी से सफर की जब जिमी अपनी नई लाइफ की तरफ बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे शो में जीरो से हीरो बनकर बाहर निकलते हैं।

11. The Haunting of the Hill House
The Haunting of the Hill House

2018 में release हुआ Web Series The Haunting of the Hill House दुनिया के सबसे डरावने shows के list में एकदम ऊपर आता है। कहानी भूतिया घर की है धीरे-धीरे उसमें रहने वाले लोगों की जिंदगी को नर्क में बदल देता है। खुल्लम खुल्ला कुछ ऐसे कारनामे होने लगते हैं जिन्ना कनेक्शन किसी भी एंगल से इंसानों से कम और शैतानों से ज्यादा दिखाई पड़ता है। सच बोलो तो अगर आप रात को चैन से सोना चाहते हैं इस शो से दूर रहिएगा, लेकिन अगर भूत वगैरा में दिलचस्पी है तो यह आपको स्वर्ग में लेकर जाएगा।

12 Delhi Crime
Delhi Crime

2019 में 
release हुआ Web Series Delhi Crime real life incidents के ऊपर based है जिसमें एक मासूम सी लड़की को कुछ लोगों की नफरत का शिकार होना पड़ता है। एक ऐसा खतरनाक केस जिससे हमारे पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इस पर कहानी पुलिस के angle से दिखाई गई है, कि कैसे क्रिमिनल की तलाश की जाती है और कैसे घटिया पॉलिटिक्स मैं फस कर उस लड़की को इंसाफ मिलने में सालों का वक्त लग जाता है। Delhi Crime एक शो नहीं है बल्कि इंसानियत पर काला धब्बा है।

13. Narcos
Narcos
2015 में release हुआ Web Series Narcos Pablo Escobar नाम के drug kingpin के around लिखा गया है, जो पूरी सरकार को अपने पैरों के नीचे दबाने के सपने देखते हैं और drugs बेचकर अरबों खरबों के मालिक बन जाते हैं। Show इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि यह frictional नहीं बल्कि 100% reality है। जिसमें एक मामूली से इंसान को पूरे देश का राजा बनते हुए दिखाया गया है लेकिन drugs जैसे बिज़नेस का सहारा लेना इनको कितना भारी पड़ता है और End मैं लोगों के हीरो बनते हैं या विलन इसका जवाब आपको Narcos Web Series मैं मिल जाएगा।

14. Black Mirror
Black Mirror
2011 में release हुआ Web Series Black Mirror technology के सही और गलत दोनों sides को हमारे सामने रखता है। एक तरफ हम जिस टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर दुनिया जीतने के सपने देख रहे हैं दूसरी तरफ हम धीरे धीरे machines के गुलाम बनते जा रहा है। शो के अंदर हमारी दुनिया के parallel चलने वाली दूसरी दुनिया जिसमें काफी सारे experiments और innovations किए जाते हैं जिनका डायरेक्ट कनेक्शन हमारे रियालिटी से जुड़ा हुआ है।

15. Dark
Dark

2017 में 
release हुई Web Series Dark एक Super Natural trailer जिसमें कुछ ऐसे incidence आपके सामने रखे जाते हैं जिनको आप किसी भी इंसान के साथ बिल्कुल नहीं जुड़ सकते हैं। कुछ ऐसे किससे जिन पर आंखें भरोसा करने के लिए तैयार नहीं होती है। जर्मनी के छोटे से टाउन में दो बच्चे अचानक से गायब हो जाते हैं जिसकी वजह से इस टाउन की डार्क हिस्ट्री हमें देखने को मिलती है। 4 अजीबोगरीब फैमिली का कनेक्शन भी दिखाया गया है जो एक दूसरे के साथ मिलकर गायब हुए बच्चों को ढूंढने की कोशिश करते हैं।

16. Money Heist
Money Heist

2017 में 
release हुई Web Series Money Heist कुछ ऐसे modern जमाने के लुटेरों के ऊपर based है जो दुनिया की सबसे बड़ी चोरी करके history मैं अपना नाम लिखवाना चाहते हैं। लेकिन एक twist यह है कि यह दिमाग से कैसे भी हो लेकिन दिल से काफी अच्छे हैं। शो को खास बनाते हैं इसमें डाले गए हजारों सस्पेंस जो आपके दिमाग के साथ खिलवाड़ करते हैं और हर एपिसोड के end मैं एक मिस्ट्री आपके सामने रख दी जाती है जिसमें आप धीरे-धीरे फर्स्ट चले जाते हो और money Heist के fan बन जाते हो।

17. F.r.i.e.n.d.s
F.r.i.e.n.d.s

1994 मैं release हुआ Web Series F.r.i.e.n.d.s उनकी ने चुने shows में से है जो सिर्फ टीवी तक ही limited नहीं है बल्कि आपकी लाइफ का सबसे important हिस्सा बन चुके हैं। इसमें आपको दिमाग लगाने की जरूरत बिल्कुल नहीं है बस दिल का इस्तेमाल करिए और इसे महसूस करें। 6 जिगरी दोस्त है जो हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं और हर प्रॉब्लम से मिलकर लड़ने की गारंटी देते हैं। इनकी मामूली सी दिखने वाली जिंदगी मैं हंसी के लाखों फटाके छुपे हुए हैं जो हंसा हंसा के आपकी जान तक ले सकते हैं।

18. Stranger Things
Stranger Things

2016 में 
release हुआ Web Series Stranger Things aliens जैसे concept को खुलकर हमारे सामने रखता है। कुछ ऐसे secrets है जिनको हमसे छुपा कर रखा जाता है लेकिन जब इन पर पर्दा डालना मुश्किल हो जाता है तब स्ट्रेंजर थिंग्स की कहानी की शुरुआत होती है। Hawkins नाम का एक छोटा सा गांव है जहां पर अजीबोगरीब हादसों की शुरुआत होती है जिसमें धीरे-धीरे कुछ बच्चे गायब होने लगते हैं। कहानी में twist लेकर आती है एक supernatural entity जो इंसानों को कंट्रोल करके पूरी दुनिया पर राज करना चाहते हैं।

19. Sherlock
Sherlock

2010 में 
release हुई Web Series Sherlock एक famous detective की life के ऊपर based है जो कठिन से कठिन पहेलियां को भी चुटकी बजाकर solve कर सकते हैं। यह दिमाग से extra चालाक है और अपने साथ फ्यूचर में होने वाले incidence को भी कैलकुलेट कर सकते हैं।  web series मैं कुछ ऐसे किस्से देखने को मिलते हैं जिसको देखते ही आप हार मानने के लिए मजबूर हो जाओगे लेकिन शो में एंट्री होती है शार्लोकहोम्स की जो हर कहानी में छुपे हुए सीक्रेट्स को बाहर लाते हैं और आपके दिमाग के साथ खेल जाते हैं।

20. Breaking Bad
Breaking Bad

2008 में 
release हुआ Web Series Breaking Bad, एक chemistry teacher के ऊपर based है जो lung cancer मैं बुरी तरह फसने के बाद drugs बनाना शुरु कर देते हैं। धीरे-धीरे टीचर साहब crime कि दुनिया में घुसते चले जाते हैं जिस से बाहर निकलना असंभव हो जाता है। लेकिन टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि इनके पास जीने के लिए सिर्फ 2 साल बचे हैं जिसमें वह अपनी फैमिली के लिए ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं।

तो दोस्तों यह थी Top 20 Best Web Series जिनको आप घर बैठ कर देख सकते हो। वादा करता हूं आपको हर शो दुनिया के अलग कोने का दर्शन कराएगा। आप घर पर बैठे-बैठे ही अपने दिमाग के साथ world tour पर निकल जाओगे और सबसे कमाल की बात खर्चा भी काफी कम होने वाला है।

अगर आपको कुछ पसंद आया हो या कोई शिकायत करनी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें।